मंत्री की फर्जी आईडी बनाकर ठग ने मांगे रूपए

0

भोपाल। प्रदेश के एक मंत्री ठगों के शिकार हो गए। ठगों ने मंत्री की फर्जी आईडी बनाकर वाट्सएप ग्रुप पर समर्थकों से पैसे की मांग कर दी। मामला सामने आने के बाद मंत्री की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। साथ ही मंत्री ने समर्थकों से सतर्क रहने की अपील की है।
प्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि व्हाट्सएप पर मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर किसी नंबर से रुपए मांगे जाने की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। यह हरकत किसी साइबर फ्रॉड द्वारा करने की कोशिश की गई है। मैंने अधिकारियों को भी शिकायत भेज दी है। आप सभी से भी आग्रह है कि कृपया सचेत रहें और आज तथा भविष्य में भी इस तरह की किसी भ्रामक संदेश से बचें एवं सावधान रहें।

Leave A Reply

To Top