भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारियों का नौकरी से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति लेने का सिलसिला जारी है। अब एक पुलिस अधिकारी ने नौकरी से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है।
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एसडीओपी पद पर पदस्थ पी एल प्रजापति ने स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया था। उनका आवेदन सरकार ने स्वीकार कर लिया है। 1 अगस्त से वे सेवानिवृत्त हो जाएंगे। प्रजापति से पहले लवकुश नगर में ही एसडीओ पदस्थ रही आईएएस अधिकारी निशा बांगरे ने भी पहले इस्तीफा दिया था। बांगरे ने विभाग के प्रमुख सचिव पर 25 जून को उनके घर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं देने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। बाद में उन्होंने कमलनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके राजनीति में उतरने की अटकलें लगाई जा रही है। इसी तरह अब प्रजापति को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही है ि कवे भी राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रजापति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के संपर्क में हैं और संभावना यह जताई जा रही है कि कांग्रेस उन्हें पन्ना विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है।
गौरतलब है कि प्रजापति के पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने भी स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया था। उनके इस आवेदन को गृह विभाग ने स्वीकार नहीं किया है। बताया जाता है कि शर्मा भी राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, मगर सरकार ने उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति न देकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।