पटाखा विस्फोट के घायलों से मिले मुख्यमंत्री, स्थल निरीक्षण भी किया
भोपाल। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने आज हरदा पहुंचकर पटाखा विस्फोट के घायलों से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की और जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे विस्फोट स्थल भी पहुंचे। यहां उन्होंने स्थल निरीक्षकर कर कहा कि घटना के दोषियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि लोग भी याद रखेंगे।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री डा मोहन यादव आज हरदा जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने पहुंचें थे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर जानकारी ली। साथ ही चिकिस्ताकों को घायलों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुझे कल इस हादसे की जानकारी मिली थी। उसके बाद मैंने मंत्री जी को रवाना कर दिया था। आज मैं खुद यहां पर आया हूं मैंने घायलों से मुलाकात की है और मौके का मुआयना करने के बाद हमने जो टीम गठित की है वह उसकी जानकारी देगी। घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। मैं बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ धमाके वाली जगह का मौका मुआयना किया और कार्रवाई के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दे दिए हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस घटना के जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई ऐसी की जाएगी कि लोग याद रखेंगे। मुख्यमंत्री ने हरदा के शासकीय अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से भी बात की है।
वाहन रोकने की कोशिश
अस्पताल से मुख्यमंत्री घटना स्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। जब वे लौट रहे थे तो महिलाओं और लोगों ने उनका वाहन रोकने की कोशिश की। पुलिस जवानों ने मुख्यमंत्री का वाहन तो सुरक्षित निकलवा लिया, लेकिन काफिले में शामिल दूसरे वाहनों को भीड़ ने रोक दिया। ये वे लोग थे, जिनके परिजन हादसे में मारे गए हैं। मुख्यमंत्री गौशाला में बने राहत कैम्प में भी जाने वाले थे, लेकिन विरोध के चलते अफसर उन्हें हेलीपेड ले गए। वहां से वे उज्जैन के लिए रवाना हुए।
गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की दी मदद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों को गोविंद मूलचंद चंदेल, हेमंत दिनेश, असगर सज्जाद हुसैन, यूसुफ अख्तर और घनश्याम नर्मदा प्रसाद को 1-1 लाख रुपए राशि की आर्थिक सहायता का चेक वितरित किया। उन्होंने अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी।
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की मदद
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बधाया। उन्होने मृतकों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में जिन 10 लोगों की मृत्यु हुई थी, उनमें बानो बी पिता सलीम खान, प्रियांशु पिता मुन्नालाल प्रजापति, मुबीन खान पिता सफुर खान, अनुज पिता शोभाराम कुचबंदिया, आबिद पिता रहमान खान, उषा पिता मुकेश चंदेल, मुकेश पिता तुलसीराम बेलदार, अयाज पिता सिराज खान, प्रमिलाबाई पिता सुनील चैहान तथा रहीम पिता रौशन खान शामिल है।