नाराज हुए केन्द्रीय मंत्री, नहीं लेंगे पुलिस के सेवाएं

0
कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से खफा हैं प्रहलाद पटेल
भोपाल। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने सांसद प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता यशपाल ठाकुर पर दमोह जिला पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कर दिया कि वे अब दमोह पुलिस की सेवाएं नहीं लेगे, साथ ही सुरक्षा में लगे दमोह के पुलिसकर्मियों को लौटा दिया।
दमोह के भाजपा कार्यकर्ता और सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर दमोह पुलिस ने हाल ही में प्रकरण दर्ज किया है। ठाकुर और उनके समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर झूठा मामला दर्ज किया है। आज जब केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह पहुंचे तो उन्होंने भी इस पर नाराजगी जताई और कहा कि उनका दमोह पुलिस पर भरोसा नहीं रहा। वे अब अपनी सुरक्षा में भी दमोह पुलिसकर्मियों को नहीं रखेंगे। पटेल ने कहा कि यह पुलिस की जल्दबाजी का नतीजा है। मैं पुलिस अधीक्षक और इस कार्रवाई के खिलाफ हूं। मेरे कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज हुआ है, लेकिन पुलिस ने बहुत जल्दबाजी की। केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए साफ कर दिया कि दमोह के पुलिसकर्मी जब तक जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है, न्याय नहीं मिलेगा, तब तक दमोह पुलिस का मैं बहिष्कार करता हूं. पुलिस की कोई सेवा नहीं लूंगा। दमोह पुलिस का कोई भी कर्मचारी मेरे साथ या मेरे बंगले पर नहीं रहेगा।
यह है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के दमोह में पिछले दिनों राशन दुकान के सेल्समैन विक्की उर्फ विक्रम रोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विक्की के पास से पुलिस को दो पेज का एक सुसाइड नोट मिला था। इस सुसाइड नोट में दमोह नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर, भाजपा नेता मोंटी रैकवार, नर्मदा सूर्यवंशी एवं नरेंद्र परिहार पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। मृतक के परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर प्रदर्शन किया था और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

Leave A Reply

To Top