धान की तरह गेहूं को लेकर भी धोखा देगी सरकार

0
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी भी फिर जुमला ही निकली। विधानसभा चुनाव और घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों को गेहूं के लिए 2700 रूपए प्रति क्विंटल की गारंटी दी थी, लेकिन 2250 प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। मतलब साफ है सरकार धान की तरह अब गेहूं को लेकर भी धोखा दे रही है।
पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज ही नोटिफिकेशन हुआ है कि 2250 रुपए में गेहूं खरीदेंगे, जबकि मोहन सरकार ने वादा किया था कि 3100 रुपए में धान और 2700 रुपए में गेहूं खरीदेंगे। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करना चाहता हूं कि 2250 रुपए में गेहूं खरीदना किसानों के साथ धोखा है। आपने 3100 रुपए में धान की बात की थी। वो आपने 2100  रुपए दिया। ये धोखा है किसानों के साथ। 3  हजार रुपए बहनों को देने की आपने बातें की थीं। जिनको आप 1250 रुपए सांस ले लेकर दे रहे हैं ये धोखा है बहनों के साथ। 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी। आपने एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया, ये धोखा है जनता के साथ। पटवारी ने कहा कि आपने दो लाख नौकरियों की बात की थी। उस एक शब्द भी आपने नहीं बोला। ये प्रदेश के साथ धोखा है। मोहन भैया धोखा देना बंद करो। आपसे प्रार्थना है कि किसानों के गेहूं का नोटिफिकेशन आपने 2250 रुपए किया। उसे 2700 रुपए करो। अन्यथा इधर तुलाई चलेगी और इधर आंदोलन चलेगा।
गडकरी जी जो भी रोड बनाते हैं, जनता से वसूलते हैं टैक्स
पटवारी ने कहा कि  2014 में भाजपा ने नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार लेकिन इतने दिन हो गए भारत की जनता को क्या महंगाई से राहत मिली क्या उसे रोजगार हासिल हुआ। ठीक उसी तरह नितिन गडकरी जो भी रोड बनाते हैं वह बगैर टोल टैक्स के नहीं बनती है, हर सड़क पर 60 किलोमीटर चलने पर व्यक्ति को चुकाना होता है टोल टैक्स।
आंदोलन की दी चेतावनी
जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करके चेतावनी दी है कि मध्यप्रदेश सरकार गेहूं के लिए 27 सौ रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य तत्काल घोषित करे या फिर निर्णायक किसान आंदोलन के लिए तैयार रहे. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक युवा, किसान, महिलाओं की आवाज उठाएगी. जीतू पटवारी ने साफ कह दिया है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जोरदार तरीके से आंदोलन करेगी.

Leave A Reply

To Top