भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अब 10 जुलाई के बजाय 11 जुलाई से शुरू होगा। पांच दिवसीय यह सत्र 15 जुलाई तक चलेगा। सत्र के हंगामेदार होने के आसार नजर आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से शुरू होगा। इसकी पुनः अधिसूचना आज जारी की गई। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पहले विधानसभा का सत्र 10 जुलाई को शुरू होना था। अब यह सत्र 11 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा। राज्यपाल मंगु भाई पटेल के आदेश पर पुनरीक्षित अधिसूचना जारी कर दी गई है। 11 जुलाई से प्रारंभ होने पांच दिवसीय सत्र में पांच बैठकें होंगी। सत्र के दौरान सरकारी कामकाज किया जाएगा। वहीं सत्र में कांग्रेस उज्जैन के श्री महाकाल महालोक में कथित भ्रष्टाचार के साथ ही कांग्रेस सीधी में आदिवासी युवक के साथ घटित घटना को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसके अलावा दमोह में धर्मांतरण के आरोपों के बाद गंगा जमना स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई। स्कूल में पढ़ रहे बच्चे परेशान हो रहे हैं। यह मुद्दा भी अहम रहेगा। वहीं सरकार सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश करेगी और कुछ विधेयक भी इस सत्र में पेश किए जाएंगे।