मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा, 15 अगस्त तक हो जाएगी 1 लाख पदों पर भर्ती
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. वीरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज होगा, मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज तथा रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त तक प्रदेश में 1 लाख नौकरियों की भर्ती पूरी कर ली जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नीमच में आज राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती लगातार जारी है। 15 अगस्त तक 1 लाख भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। हमने फैसला किया है कि हर परीक्षा के लिए अलग से शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा। आज प्रदेशभर के 2 लाख 31 हजार 760 युवाओं को 2 हजार 779 करोड रूपए़ का लोन उपलब्ध कराया गया है। प्रदेश में 1 अप्रैल से अहाते बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी और परिवार की स्थिति बदलने वाली योजना है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के कल्याण के लिए जो योजना मध्यप्रदेश में हमने बनाई है, वह दुनिया के किसी राज्य में नहीं बनी। कल से इस योजना के फॉर्म भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेटी बोझ नहीं वरदान बने इसके लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। मुझे प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में अब तक 44 लाख 50 हजार बेटियां लखपति बन चुकी हैं।
साल भर में बहनों को मिलेंगे 46 हजार
मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज जाने पर दो किश्तों में बेटियों को 25 हजार रुपए अलग से प्रदान किये जाते हैं। अब बेटियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ आदि की फीस भी हमारी सरकार भरवाएगी। घर में दो बहुएं हैं, तो लाडली बहना योजना में साल भर में .24 हजार रूपए, सासू मां को पेंशन के 12 हजार और किसान परिवार की हुईं, तो 10 हजार रुपए और मिलेंगे। साल भर में बहनों को 46 हजार रुपए मिलेंगे, तो घर की आर्थिक स्थिति और बहनों की हालत सुधर जाएगी।