सिरोंज। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के कई जिलों में सभाओं को संबोधित कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता व महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विदिशा जिले के सिरोंज में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापमं घोटाले में पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा की कोई भूमिका नहीं थी। वे पूरी तरह निर्दोष थे।
उन्होंने कहा कि शर्मा सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन घोटाला नहीं कर सकते। सभा में भारी संख्या में शर्मा समर्थक लोगों ने शर्मा अमर रहें के नारे भी लगाए।