बैठक स्थल पर एक-एक जनप्रतिनिध की दी जानकारी, विधायक दल के नेता भी बताए
भोपाल। भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए सज्जित बैठक हाल की बाहर भाजपा द्वारा लगाए गए पोस्टर ज्यादा चर्चा में रहे। पोस्टरों के द्वारा पार्टी ने विधायकों को सरपंच से लेकर सांसद तक कितने जनप्रतिनिधि हैं इसकी जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि जनसंघ से लेकर अब तक भाजपा तक विधायक दल के कौन-कौन नेता रहे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल रहा। पार्टी कार्यालय में एक ओर विधायक दल की बैठक के लिए तैयार किए गए हाल में मंच पर बड़ा पोस्टर लगाया गया, मगर इस पोस्टर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर गायब रही। वहीं बैठक स्थल पर लगाए गए पोस्टर भी चर्चा के विशय बने। इनमें दो पोस्टर ऐसे थे, जिनके पास पहुंचकर विधायक भी उन पर लिखी बातों को पढ़ते नजर आए। एक पोस्टर पर प्रदेश में सरपंच से सांसद तक कितने जनप्रतिनिधि भाजपा के हैं उनकी जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि 24 हजार 129 जनप्रतिनिधि भाजपा सरपंच से सांसद तक हैं। इनमें लोकसभा के 28, राज्यसभा सांसद 9, विधायक 163, दस शहरों में महापौर, 42 जिला पंचायत अध्यक्ष, 32 जिलों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष, 72 नगर पालिका अध्यक्ष, 64 नगर पालिका उपाध्यक्ष, 391 पार्शद, 1317 जनपद सदस्य, 578 जिला पंचायत सदस्य, 18 हजार 355 सरपंच भाजपा के हैं। इसके अलावा दूसरे पोस्टर में जनसंघ से लेकर भाजपा क ेअब तक कितने और कौन विधायक दल के नेता रहे इसकी जानकारी दी गई।
वरिष्ठ नेताओं ने की बंद कमरे में बैठक
नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बंद कमरे में बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण एवं पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद में शामिल हुए।
बूथों की भी दी जानकारी
संगठन ने पोस्टरों के जरिए बूथ स्तर पर तैनात कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की भी जानकारी दी थी। अध्यक्ष, बीएलए और महामंत्रियों की संख्या कितनी है। बूथ समिति, पन्ना समिति, बूथ अध्यक्षों की भी जानकारी अंकित की गई थी।
शिवराज और उनकी योजनाओं को किया दरकिनार
विधायक दल की बैठक के लिए सजे भाजपा कार्यालय में बड़ा पोस्टर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लगा था। बैठक स्थल पर लगे दूसरे पोस्टरों में भाजपा के राश्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी ष्शर्मा की तस्वीर थी। इसके अलावा एक पोस्टर लगा था जिस पर मध्यप्रदेश का नक्शा और कमल के फूल की तस्वीर लगी थी। साथ ही लिखा था विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश। लेकिन किसी भी पोस्टर पर शिवराज की ना तो तस्वीर थी और ना ही प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी।
नारेबाजी और गु्रप फोटो
पर्यवेक्षक जब भाजपा कार्यालय पहुंचे तो शिवराज समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की। इसके बाद पर्यवेक्षकों ने अंदर पहुंचकर विधायकों से बातचीत की और विधायक दल के साथ ग्रुप फोटो भी हुई। इसके अलावा प्रहलाद पटेल भी अपने समर्थकों के साथ बैठक स्थल पर पहुंचे। उनके हाथ में कमल का फूल था। जब पटेल बैठक स्थल पर पहुंचे तो उनके समर्थकों ने पटेल के समर्थन में नारेबाजी की।