भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने खरगोन में किया सभा को संबोधित
भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस राज में भ्रश्टाचार देश की पहचान थी। भाजपा की सरकार बनने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की पहचान विश्व में भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। कारगिल में हमारे जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ा था, लेकिन 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने कारगिल के चेप्टर को ही स्कूली पाठ्यक्रम से हटा दिया। ये देश के लिए जान न्यौछावर कर देने वाले जवानों का अपमान है या नहीं?
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ये बातें आज खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के बनने से सिर्फ देश में सरकार ही नहीं बदली, देश सिर्फ विकास की दिशा में नहीं बढ़ा, बल्कि मोदी ने राजनीति की कार्यसंस्कृति को ही बदल दिया है। आज चाहे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हो या शिवराज के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हो, दोनों प्रो रिस्पांसिव सरकारें हैं, पूरी जिम्मेदारी से काम करती हैं। दोनों सरकारें प्रो एक्टिव हैं और संबंधित व्यक्ति अपनी चिंता करे, उससे पहले ये उसकी चिंता करके काम भी शुरू कर देती हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार गांव, गरीब, पीड़ित, शोषित, वंचित, महिला, युवा, आदिवासी सहित हर वर्ग की चिंता करती है। केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम शिवराज सरकार कर रही है।
मोदी सरकार ने सुधारी अर्थव्यवस्था
नड्डा ने कहा कि 9 साल पहले भारत को दुनिया एक भ्रष्टाचारी देश के रूप में देखती थी। टूजी, थ्रीजी, कोयला, कॉमनवेल्थ, अगस्ता वेस्टलैंड और न जाने कितने घोटाले उजागर हो रहे थे। कांग्रेस की उस सरकार ने धरती से लेकर पाताल और आसमान तक तीनों लोकों में भ्रष्टाचार किया, लेकिन मोदी जी के 9 सालों में देश की अर्थव्यवस्था 10 वें स्थान से ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवे स्थान पर आ गई है। स्टील उत्पादन में भारत चौथे से दूसरे स्थान पर, ऑटोमोबाइल में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत से खिलौनों का एक्सपोर्ट 3गुना हो गया है।
विपक्षी दलों में चलता है परिवारवाद
नड्डा ने कहा कि भाजपा है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है। अन्य दलों में सिर्फ परिवार के लोग ही आगे बढ़ सकते हैं। राजद में सिर्फ लालू यादव के परिवार के लोग, टीएमसी में ममता बनर्जी और उनका भतीजा, सपा में अखिलेश और डिंपल यादव, केसीआर की पार्टी में उनके दामाद केटीआर और बेटी, डीएमके में स्टालिन और उनका बेटा, वायएसआर के बाद उनके बेटे जगन और शिवसेना में उद्धव ठाकरे और उनका बेटा ही कुछ बन सकता है। कांग्रेस में भी सोनिया, राहुल और प्रियंका ही हैं, बाकी सब लोग कांट्रेक्ट पर हैं।
व्यापारियों की मंडी टैक्स वापस लेने की मांग पूरी की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं खरगौन के लिए बड़ी सौगातें लेकर आया हूं। आपने पिछले दिनों मुझसे मांगा था कि यहां मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। मैं खरगौन के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आया हूं। कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज छीनकर खरगौन के साथ अन्याय किया था, लेकिन भाजपा ने इस सपने को पूरा किया है। आपने कहा था मामाजी यहां नवग्रह कॉरिडोर बनना चाहिए, इसके लिए 21 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है। आपने ये भी कहा था कि सिरबेल महादेव का कायाकल्प किया जाए, उसकी राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। व्यापारियों ने कपास पर मंडी टैक्स वापस लेने की मांग की थी उस मांग को भी पूरा कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती भी है।