आक्रोश यात्रा के दौरान नाराज नेताओं को साधेगी कांग्रेस

0

यात्रा के तीन दिन पहले बड़े नेता करेंगे बात
भोपाल।  कांग्रेस प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा के जरिए भाजपा सरकार पर हमला करने की तैयारी कर चुकी है। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस जहां सरकार की विफलताएं गिनाएगी, वहीं पार्टी के नाराज नेताओं को भी साधेगी। नाराज नेताओं को मनाने का काम बड़े नेता करेंगे, जबकि स्थानीय नेताओं को नाराज नेताओं की सूची तैयार करने को कहा गया है।
भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस ने 19 सितंबर से प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकालने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस इस यात्रा के दौरान सरकार की विफलताओं को लेकर मतदाता के बीच जाने की तैयारी कर चुकी है। प्रदेश में सात स्थानों से निकाली जाने वाली इन यात्राओं की जिम्मेदारी भी नेताओं को दे दी गई है। साथ ही यात्रा के दौरान उन्हें मतदाता के बीच पहुंचकर कांग्रेस की बात को किस तरह पहुंचाना है, यह भी बता दिया गया है। खास बात यह है कि कांग्रेस इस यात्रा के दौरान जहां सरकार पर हमले करेगी, वहीं अपने संगठन के नाराज नेताओं को मनाने का काम भी करेगी। इसके लिए जिला कांग्रेस समितियों को नाराज नेताओं की सूची तैयार करने के निर्देश भी प्रदेश कांग्रेस संगठन ने दिए हैं।
यात्रा की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं को प्रदेश कांग्रस की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि नाराज नेताओं की पहचान कर उनकी सूची तैयार करें। उनके क्षेत्र में यात्रा के आगमन के 3 दिन पहले इलाके के नाराज नेताओं को बड़े नेताओं से मुलाकात करवाने की रणनीति बनाई गई है। नाराज नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस के  सचिव, टीम लीडर्स और सह प्रभारी के साथ बैठक करवाई जाए। कांग्रेस की कोशिश है कि यात्रा के पहले नाराज नेताओं की नाराजगी दूर की जाए। नाराज नेताओं को मनाकर उन्हें यात्रा और चुनाव में एक्टिव करने की रणनीति बनाई जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष बोले चुनाव लड़ेंगे कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर बने संशय पर नेता प्रतिपक्ष डा गोंविद सिंह ने साफ कहा कि कमलनाथ विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह सब बातें अफवाह है कि कमलनाथ ने चुनाव न लड़ने का मन बनाया है। कमलनाथ विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे और अगले मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के कमलनाथ ही होंगे। सभी ने सर्वसम्मति से कमलनाथ को अपना नेता मानकर मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किया है। हमारी पार्टी प्रजातांत्रिक है और विधायक भी उन्हें चुनेंगे। वहीं एक दिन पहले ष्शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी उनके चुनाव लड़ने के संबंध में निर्णय हाईकमान पर छोड़ा है। कहा है कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह हाईकमान तय करेगा।

Leave A Reply

To Top