मेरे और शिवराज के बची न आएं कमलनाथ : उमा

0
भोपाल। प्रदेश की नई शराब नीति को लेकर नाराज चल रही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से साफ कहा है कि वे उनके और शिवराज सिंह चौहान के बीच न आएं।  उमा कहा है कि वो भाजपा या शिवराज सरकार के खिलाफ नहीं है और शराबबंदी को लेकर उनकी बातों को कोई भी गलत अर्थ में न ले।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा यादव ने ट्वीट करते हुए  कहा है कि ‘मैंने शिवराज जी को शराब नीति पर अपने परामर्श भेज दिए हैं। कमलनाथ जी से कहूंगी कि आप भी उन्हीं को भेज दीजिए और मेरे और शिवराज जी के बीच में मत आइए। मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी के खिलाफ नहीं हूं उनके साथ हूं। मेरे लिए तो शराब मेरी दुश्मन है और गंगा जी मेरी इष्ट हैं। उमा ने स्पष्ट किया है कि कोई भी ये न समझें कि वो भाजपा, प्रदेश सरकार या फिर शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नहीं है। हालांकि समय समय पर वो जिस तरह के बयान देती रही हैं और जिस तरह से मुखर हो कर शराबबंदी, अवैध उत्खनन या अन्य विषयों पर अपनी बात कहती हैं..कई बार वो पार्टीलाइन के विपरीत नजर आती है।

Leave A Reply

To Top