पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का दावा, कहा भाजपा में नहीं होती विधायकों की कीमत
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं आज सुबह से विभिन्न समाजों के सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं, आज भाजपा के भी कई नेता मुझसे मिलने आए, परंतु मैंने स्पष्ट कर दिया कि मैं किसी से एकांत में या गुप्त रूप से नहीं मिलूंगा, सभी से खुले तौर पर सबके सामने मुलाकात करूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों की कोई कीमत नहीं कि वे आएं या जाएं। जो जमीनी और लोगों के नजदीक है, उनका वजन होता है। मैं हमेशा यही कहता हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात आज मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले से भाजपा के लोग हमारे संपर्क में हैं, कई नेता मिलने भी आए लेकिन हमारा फोकस जमीन से जुड़े हुए और लोगों से जुड़े हुए जनाधार वाले नेताओं पर है। जनता से जुड़े हुए नेता कभी छिपकर नहीं मिला करते वह खुले तौर पर मुलाकात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज हर प्रकार के सर्वे में भाजपा और उसके विधायकों का बुरा हाल है। जनता को गुमराह करने के लिए और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा “कांग्रेस फाइल्स” जैसे हथकंडे अपना रही है। आज 9 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, इन्होंने तमाम लोगों पर केस दायर किए पर किसी को सजा नहीं हुई, किसी भी मामले में दोषसिद्धि नहीं हुई। ध्यान मोड़ने की साजिश है, जनता आज बहुत समझदार है सब समझ रही है।
कमलनाथ ने कहा कि बैतूल में कल भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई है, चुनाव में मात्र 6 महीने बचे हैं, इसलिए इस प्रकार की प्रायोजित घटनाएं होना शुरू हुई है चाहे रामनवमी का जुलूस हो या इस प्रकार की कोई और अन्य घटना हो, समाज में विवाद और टेंशन की स्थिति निर्मित हो यह बीजेपी की रणनीति है।