चिंता न करें, चुनाव के बाद भाजपा की ही बनेगी सरकार

0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा निवेशकों से
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर आत्मविश्वास के निवेशकों के सामने कहा कि चिंता न करें, चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि जो आपके साथ-साथ उद्योग और प्रदेश के लिए बेहतर होगा। वह सब कुछ मैं करुंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज राजधानी में एमएसएमई समिट 2023 का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हम नई-नई योजनाएं आपके लिए लेकर आ रहे है। मध्य प्रदेश में खुलकर निवेश कीजिए। यह मत सोचिए कि तीन से चार महीने में चुनाव आ रहे हैं। चिंता मत करना चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं। यह मैं आत्मविश्वास के साथ बोल रहा हूं। उन्होंने समिट में उद्यमियों से सार्थक चर्चा करने के लिए कहा। सीएम ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि जो आपके साथ-साथ उद्योग और प्रदेश के लिए बेहतर होगा। वह सब कुछ मैं करुंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम लघु, सूक्ष्म उद्योग एमएसएमई कर सकती है वो बड़े उद्योग भी नहीं कर सकते। बड़े को लाने का प्रयास करते रहेंगे, लेकिन छोटो को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगे। उनकी अपनी उपयोगिता है। लेकिन एमएसएमई को देखे तो इंवेस्टमेंट 50 करोड़ का, लेकिन रोजगार 1 हजार देते है। यह रोजगार जनित है। स्थानीय परिस्थितियां, स्थानीय कच्चा उत्पादन और स्थानीय संस्थानों पर भी आधारित होते है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लघु उद्योगों और कुटीर उद्योगों की महत्ता को स्वीकार करते है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के क्रियान्वयन में सहयोग करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व-रोजगार और छोटे उद्योगों को सहायता के लिए प्रदेश में 12 योजनाएं संचालित हैं। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना भी लागू की जा रही है, जिसमें 700 कार्य चिन्हित किए गए हैं। उद्यमी इस योजना से जुड़ें, युवाओं को जोड़ें, उन्हें दक्ष बनाएँ और योजना का लाभ उठाएँ। यह योजना उद्यमियों, रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए उपयोगी और मध्यप्रदेश को सक्षम एवं आत्म-निर्भर बनाने के लिए प्रभावी है।

Leave A Reply

To Top