परिवारिक सदस्यों से की मुलाकात, सियासी चर्चाओं ने पकड़ा जोर
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा में एक कार्यक्रम के बाद प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई। इस दौरान राघवजी के परिवार के सदस्य मौजूद रहे। खासकर उनकी बेटी ज्योति शाह भी मौजूद रही।
विदिशा में रेलवे स्टेशन के पुननिर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अचानक पूर्व वित्त मंत्री राघवजी के निवास पर पहुंच गए। उन्होंने यहां राघवजी और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान राघवजी से उनकी लंबी चर्चा भी हुई। हालांकि राघजी ने इसे राजनीतिक चर्चा होने की बात कही। उन्होंने बताया दोनों के बीच पारिवारिक चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में आए थे, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं आपसे घर आकर मिलूंगा। आज उन्होंने अपना वादा निभाया है। चुनाव लड़ने को लेकर राघवजी ने कहा कि वे अब इस उम्र में चुनाव नहीं लड़ेंगे। बेटी ज्योति ष्शाह के चुनाव लड़ने की चल रही अटकलों को लेकर राघवजी ने कहा कि वह शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र सक्रिय है। अगर पार्टी उसे टिकट देगी तो वह चुनाव लड़ेगी।
छाता सुधारने वाली महिला से की बात, दिलाई आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब से विकास पर्व के दौरान जनदर्शन करने निकल रहे हैं, उसके बाद से ऐसे कई उदाहरण भी देखने को मिलते हैं, जब वे अचानक किसी के पास पहुंच जाते हैं और हाल-चाल जानने लगते हैं। इस दौरान वे सरकारी मदद करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही आज एक उदाहरण फिर देखने को मिला। जब वे विदिशा पहुंचे तो अचानक सड़क पर बैठकर छाता सुधार रही महिला के पास वे पहुंच गए। महिला भी अवाक रह गई। इस दौरान महिला से मुख्यमंत्री ने हाल-चाल पूछे और उसकी पीड़ा सुनने के बाद कलेक्टर को महिला को पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। महिला का नाम दुर्गावती अहिरवार बताया जाता है। वह विदिशा के माधवगंज क्षेत्र में छाता सुधारकर अपनी आजीविका चलाती है।