राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कसा तंज
भोपाल। पटना में आज हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का बयान दिया गया। इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सुना है पटना फिर काठ की हांडी चढ़ी है।
पटना में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद राहुल गांधी ने चार राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में भी जीत का दावा किया है। बिहार में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज ने पलटवार किया है। उन्होंने सीधे तो नहीं किंतु ट्वीट के माध्यम से हमला बोला है। वहीं राहुल गांधी के ताजा बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने समर्थन किया है। कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी मध्यप्रदेश की जनता को समझते हैं, जनता की भावना को समझते हैं उस आधार पर उन्होंने यह बयान दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इसी दावे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज भरा ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि सुना है पटना में आज फिर काठ की हांड़ी चढ़ी है।
मुखर्जी के संकल्प से हटी कश्मीर में धारा 370
पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखर्जी हमारे आदर्श हैं और उनके बताए हुए मार्ग व आदर्शों पर ही भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार चल रही है और उनके सपनों को पूरा करने का काम पार्टी कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि आज ऐसे सपूत को श्रद्धांजलि देने हम यहां एकत्रित हुए हैं, जिनके संकल्प से कश्मीर से धारा-370 हटी। आज हम सबको यह कहते हुए प्रसन्नता है कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर जो बलिदान दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नेतृत्व में भाजपा सरकार उस संकल्प को पूरा करते हुए कश्मीर से धारा-370 को हटाया
पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखर्जी हमारे आदर्श हैं और उनके बताए हुए मार्ग व आदर्शों पर ही भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार चल रही है और उनके सपनों को पूरा करने का काम पार्टी कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि आज ऐसे सपूत को श्रद्धांजलि देने हम यहां एकत्रित हुए हैं, जिनके संकल्प से कश्मीर से धारा-370 हटी। आज हम सबको यह कहते हुए प्रसन्नता है कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर जो बलिदान दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नेतृत्व में भाजपा सरकार उस संकल्प को पूरा करते हुए कश्मीर से धारा-370 को हटाया