भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोगों से झूठे वादे करके कमलनाथ अब झूठनाथ बन गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि हमने तो तय कर दिया और तय भी बजट में प्रावधान करके किया। एक हजार करोड़ रुपए हमने बजट में रखें हैं, 8 हजार रुपए महीना अपने बच्चों को देने के लिए। जरूरत पड़ी तो और बढ़ाएंगे। कमलनाथ जी ने कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे। सवा साल में कितने बच्चों को बेरोजगारी भत्ता दिया। रोजगार की बात की तो ढोर चराना और ढोल बजाने के रोजगार की बात की। कमलनाथ जी बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया, यह जवाब तो देना होगा। क्योंकि आप झठे वादे कर-करके झूठनाथ बन गए हो।