पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को बाहर करो

0

कांग्रेस की बैठक में फिर नाराज हुए हारे प्रत्याशी
भोपाल। कांग्रेस की बैठक में आज फिर हारे प्रत्याशियों को गुस्सा फूंटा। इन प्रत्याशियों ने पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को पार्टी से बाहर करने की बात कही। हारे प्रत्याशियों ने कहा कि संगठन में अनुशासन सख्त होना चाहिए। हम यह नहीं कहते की पार्टी खाली कर दो, मगर जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया उनको तो बाहर करो।
प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज दूसरी बार हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ष्शामिल हुए प्रत्याशियों ने अपने हार का जिम्मेदारी अपनी ही पार्टी के लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने आस्तीन के सांप की तरह काम किया। अब संगठन भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। हारे प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह ने कहा कि मैं यह नहीं कहता पार्टी खाली कर दो, लेकिन जिसने खिलाफ काम किया उसे बाहर का रास्ता दिखाएं। भाजपा में लाडली बहन चली हमारे पास भी बहनों के नंबर थे। भाजपा के पास जो बहनों फोन नंबर थे। उन्होंने बहनों को फोन लगाकर कहा वोट नहीं दिए तो पैसे मिलना बंद हो जाएंगे। हमारे पास नंबर होने के बाद भी हम प्रदेश स्तर से फोन नहीं करवा पाए। गुना से कांग्रेस प्रत्याशी ने बैठक में बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आस्तीन के सांप खुले में घूम रहे हैं. ये आस्तीन के सांप बड़े नेताओं के पाले हुए होते हैं. हम अपनी बात कहां रखें।
पर्यवेक्षक भेजना बंद करें
बुरहानपुर से कांग्रेस के हारे प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ष्शेरा ने भी अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस की नई शुरुआत करनी चाहिए, जिनके अंदर कांग्रेस है उन्हें लेकर आगे बढ़े। चुनाव के पहले पर्यवेक्षक भेजना बंद कर दीजिए ये किसी काम के नहीं होते हैं। उन्होंने कहा, वहीं से गड़बड़ी की शुरुआत होती है। आप आवेदन बुलाकर मेहनत करा। लोकसभा को लेकर जनवरी में ही दावेदार खोजो और चर्चा करो। फिर उसे जिताने के लिए फौज तैयार करी जाए।
दो दिन और होगा मंथन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए लगातार दो दिन तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार मंथन होगा। इसी क्रम में आज पार्टी प्रत्याशियों की बैठक रखी गई। कल रविवार को पार्टी के अन्य घटकों की और सोमवार को लोकसभा प्रभारियों की बैठक रखी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेगी।

Leave A Reply

To Top