कांग्रेस की झूठ-कपट की राजनीति अब नहीं चलेगी : शर्मा

0
भोपाल।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की झूठ-छल-कपट की राजनीति अब प्रदेश में नहीं चलेगी। पंद्रह महीने की सरकार में आप झूठे साबित हुए हैं। आपने किसान कर्ज माफी का वादा कर किसानों को डिफाल्टर कर दिया था, हमारी सरकार ने उन किसानों को सम्मान दिलाने का काम किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ष्शर्मा ने यह बात आज राजधानी में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही झूठ-छल-कपट की राजनीति करती रही है। उनकी यह राजनीति अब नहीं चलेगी। उन्होंने राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कहा कि हम आपका स्वागत करते हैं, लेकिन साढ़े नौ करोड़ जनता आपसे सवाल पूछना चाहती है। पिछले चुनाव के पहले जो वादे किए थे? 10 दिन के अंदर सीएम बदलने के वादे किए थे? बेटियों की शादी के लिए वादे किए थे, उनका क्या हुआ? इन सब सवालों का राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए? शर्मा ने कहा कि  कांग्रेस की आज की लीडरशिप थकी हुई है। कांग्रेस की रैगांव की विधायक ने कहा है कि आपकी पार्टी के ही नेता के खिलाफ थ्प्त् करती है। प्रदेश की हमारी बहनें आपकी ही विधायक पूछ रही है। आपके दल का मूल चरित्र सामने आ रहा है महिला बहनें पूछना चाहती है, आपके दल के नेताओं की महिलाओं को लेकर सोच उजागर हो रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों को डिफाल्टर कर उनका अपमान कांग्रेस ने किया, भाजपा सरकार ने उन किसानों का 22 हज़ार करोड़ रूपए का ब्याज भरकर उन्हें नॉन डिफाल्टर बनाया। पीएम आवास योजना के तहत 2 लाख गरीबों को मिलने वाले उनके आवास का अधिकार कमलनाथ ने छीना था। शर्मा ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को ग्वालियर-चंबल संभाग को अनेक सौगात देने प्रधानमंत्री ग्वालियर पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास के कीर्तिमान रच रहा है, विकास और गरीब कल्याण संकल्प के साथ भाजपा चुनाव में उतरेगी।

Leave A Reply

To Top