छिंदवाड़ा महापौर ने फिर जताई कमलनाथ के प्रति प्रतिबद्धता

0
वीडियो जारी कर कहा वहां मुझे घुटन महसूस हो रही थी
भोपाल। छिंदवाड़ा में आज फिर बड़ा राजनीतिक डामा देखने को मिला। इस संसदीय सीट पर मतदान के दौरान कमलनाथ का साथ छोड़कर भाजपा में गए महापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी कर अपने नेता कमलनाथ के प्रति प्रतिबद्धता जताई। इतना ही नहीं वे वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते नजर आए और कहा कि पिछले कुछ समय से मुझे घुटन महसूस हो रही है कि मैं उस व्यक्ति के साथ गलत कर रहा हूं, जिसने छिंदवाड़ा के विकास के लिए सबकुछ किया है।
हाल ही में प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों के पाला बदल कर भाजपा में चले जाने से ऐसा लग रहा था कि कमलनाथ के 45 साल के शासन का अंत तय है। कमलनाथ के करीबियों में कमलेश शाह, विक्रम अहाके ने एक के बाद एक उनका साथ छोड़ दिया। इसे लेकर भाजपा ने भी कई बार कमलनाथ पर हमला बोला। भाजपा का समर्थन करने वालों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। ऐसा सम्मान पाने वाले एक नेता छिंदवाड़ा के वर्तमान महापौर विक्रम अहाके थे। प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी ने विक्रम का दिल खोलकर स्वागत किया। लेकिन अब विक्रम की ओर से एक वीडियो जारी किया गया, जिसे देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि या तो विक्रम भाजपा में शामिल होकर भी भाजपा में शामिल न हो सके और या फिर उन्हें उनकी अंतरात्मा ने यह कहकर झंझोड़ दिया कि जिस शख्स ने तुम्हारे लिए इतना कुछ किया उसका साथ कैसे छोड़ दिया?
दरअसल, शुक्रवार 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा था, इस बीच महापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कमलनाथ और नकुल नाथ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते रहे हैं। इस वीडियो में विक्रम कहते नजर आ रहे हैं कि इस वीडियो में मैं बिना किसी के डर या दबाव के अपने विचार रखने जा रहा हूं। पिछले कुछ समय से मुझे घुटन महसूस हो रही है कि मैं उस व्यक्ति के साथ गलत कर रहा हूं जिसने छिंदवाड़ा के विकास के लिए काम किया और इतने सालों तक छिंदवाड़ा के लोगों का समर्थन किया।  मुझे नहीं पता कि भविष्य में मेरा क्या होगा, लेकिन फिलहाल मैं छिंदवाड़ा की जनता से अनुरोध करता हूं कि वे कमलनाथ और नकुलनाथ के पक्ष में वोट करें और उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील करें।

Leave A Reply

To Top