मध्यप्रदेश आने से पहले दलित अत्याचार पर बरसे खड़के

0

दलित, आदिवासी अत्याचार को लेकर बोला हमला
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन  खड़के    ने मध्यप्रदेश की यात्रा करने के पहले भाजपा की सरकार पर हमला बोला है। खड़के    प्रदेश में लगातार घट रही दलित आदिवासियों के साथ घटनाओं को लेकर हमला किया है। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा घटनाएं दलित और आदिवासी वर्ग के साथ हो रही है। इसे रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों कांग्रेस प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमलावर है। प्रदेश के नेताओं के अलावा अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने भी प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमले तेज कर दिए है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरके ने भाजपा की  सरकार पर अत्याचारों खासकर दलित और आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचारों को लेकर हमला बोला है। खरके ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए बताया कि एनसीआरबी की रिपोर्ट 2021 के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के ख़लिफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है। आदिवासियों के ख़लिफ़ सबसे अधिक अपराध हुए है, हर दिन 7 से ज़्यादा अपराध हुए।  खरके ने लिखा कि मध्य प्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूँट पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का “सबका साथ“, केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और पीआर स्टंट बनकर रह गया है ! उन्होंने लिखा कि भाजपा, हर दिन बाबा साहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है।  हम मांग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो !
13 अगस्त को आएंगे सागर
गौरतलब है कि खरके इन अगस्त महीने की 13 तारीख को मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के सागर का दौरा करने वाले हैं। यहां पर कांग्रेस उनकी एक बड़ी सभा की तैयारी में जुटी है। खरके के दौरे के एक दिन पहले भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा तय किया हुआ है। प्रधानमंत्री 12 अगस्त को सागर आएंगे। प्रधानमंत्री सागर जिले में बन रहे संत रविदास मंदिर निर्माण का कार्य का भूमिपूजन कर मंदिर की आधारशिला रखेंगे।

Leave A Reply

To Top