जब तुमको पंद्रह साल में कुछ नहीं मिला, तो पंद्रह दिन वालों को क्या मिलेगा ?

0
पूर्व मंत्री ने बताया कि क्या मिलेगा दूसरे दलों से आए नेताओं को
भोपाल। चुनावी दौर में हो रहे दलबदल को लेकर राज्य के एक पूर्व मंत्री का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे सागर में सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की बैठक में हुए एक किस्से को सुनाते नजर आ रहे हैं। इसमें पार्टी में आए दूसरे दलों के नेताओं को लेकर कार्यकर्ता की िंचता और उसके सवाल और ष्शाह द्वारा दिए जवाब की जानकारी दे रहे हैं। इस वीडियो में पूर्व मंत्री यह बता रहे हैं कि दूसरे दलों से आए नेताओं को पार्टी में क्या मिलेगा।
दरअसल यह वीडियो सागर के खुरई का बताया जा रहा है। यहां पर पार्टी के गांव चलो, बूथ चलो अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिह अपने संबोधन में पार्टी में दूसरे दलों से आ रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता की िंचता को बताने का प्रयास कर रहे हैं। सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ समय पहले ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह बैठक ले रहे थे। इस बैठक के दौरान एक कार्यकर्ता ने दूसरे दलों से आ रहे नेताओं को लेकर चिंता जताते हुए पूछा कि  साहब जो ये नई नई भर्ती हो रही हैं, इसका क्या करें? इन्हें पार्टी में क्या मिलेगा। इस पर अमित शाह  ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोग हाथ उठाओ जिनको पार्टी में 15 साल काम करते हो गए तो बहुत से लोगों ने हाथ ऊपर उठा लिया।  इस पर अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि तुम्हें 15 साल में क्या मिला? तो कार्यकर्ताओं ने कहा मुझे तो कुछ नहीं मिला… इस पर अमित शाह ने जवाब दिया कि जब तुम्हें 15 साल में कुछ नहीं मिला तो जिनको आज आए 15 दिन हुए उनको क्या ही मिलेगा?

Leave A Reply

To Top