भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के मुद्दे को लेकर आज फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम किसानों की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और करते रहेंगे। भाजपा की तरह झूठे नारियल फोड़ना, गाल बजाना हमारा काम नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी, पूरा प्रदेश जानता है कि आप और भारतीय जनता पार्टी की सोच किसान विरोधी है। मंदसौर में किसानों पर गोली चलाने से लेकर आज तक आप किसान विरोध का कोई मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि मैं आपसे स्पष्ट पूछना चाहता हूं कि अगर मंदसौर में किसानों की हत्या आपकी सरकार के इशारे पर नहीं की गई तो फिर आज तक मंदसौर किसान हत्याकांड की जांच रिपोर्ट आपने सार्वजनिक क्यों नहीं की? मंदसौर और पूरे प्रदेश के किसानों के खिलाफ आप हमेशा काम क्यों करते हैं?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप मुझसे पूछते है कि मैं किसानों के बीच गया या नहीं गया? मध्य प्रदेश का किसान आपसे पूछता है कि आप ओलावृष्टि में क्यों नहीं आए? आपने समय पर खाद और बीज क्यों उपलब्ध नहीं कराया? कांग्रेस सरकार ने जो किसान कर्ज माफी की थी उसे आपने क्यों बंद कर दिया? उन्होंने कहा कि एक बात याद रखिए कांग्रेस सर्व समाज और किसानों की पार्टी है। हम किसानों की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। भाजपा की तरह झूठे नारियल फोड़ना, गाल बजाना और झूठ की मशीन को डबल स्पीड पर चलाना हमारा काम नहीं है।