मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुपर स्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान की सफलता के लिए हर जगह दुआ मांग रहे हैं. मक्का में उमराह करने के बाद अब शाहरुख मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे. शाहरुख ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई और माथा टेका.
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को रविवार को कटरा में देखा गया था. सिक्योरिटी के साथ शाहरुख वैष्णो देवी पहुंचे. यहां उनके साथ कुछ दोस्त भी थे. शाहरुख ने चेहरे पर मास्क लगाया था, जिससे लोग उन्हें पहचान न पाएं. शाहरुख रात में ही कटरा वापस होटल में पहुंचेंगे और आज वापस मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.
गौरतलब है कि शाहरुख खान एक लंबे अरसे बाद फिल्म पठान से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पठान को लेकर शाहरुख काफी उत्साहित हैं. वहीं फैंस भी शाहरुख खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में दिखाई देंगे. शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.