भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 450 रुपए में सिलेंडर की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर भाजपा पर राजनीतिक हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा तो कर दी लेकिन मिल नहीं रहा।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा तो कर दी लेकिन कहीं भी 450 रूपए में गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है, रक्षाबंधन के त्यौहार पर शिवराज का लाड़ली बहनों से यह छल निंदनीय है। शिवराज जी, सत्ता सेवा के लिये होती है, आपके क्रियाकलापों से लग रहा है कि आप अपनी मेवे की थाली बचाने के लिये हाथ पैर पटक रहे हैं। “धैर्य, मर्यादा और गरिमा बनाये रखिए”।
बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राज्य की महिलाओं को कई गिफ्ट दिए। ’मामा’ ने इस सावन के महीने में घरेलू गैस 450 रुपए में देने का ऐलान किया है। साथ ही ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की राशि 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की है, लेकिन अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है।
ढ़ाई सौ रूपए में कौन सा पर्व मनाना है संभव
प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज जब महंगाई चरम पर है, आखिर कोई भी 250 रुपए में धूमधाम से त्योहार कैसे मना सकता है। उन्होने कहा कि जिस तरह से महंगाई धावा बोल रही है, ढाई सौ में कोई भी पर्व मनाना किस तरह संभव है। इसी के साथ उन्होने कहा कि 250 रुपए देकर मुख्यमंत्री ने महिलाओं का उपहास उड़ाया है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। विभा पटेल ने कहा कि ‘घोषणावीर और झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री को सार्वजनिक तौर पर, मीडिया के माध्यम से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन 250 रुपए में बहनें त्योहार मनाना तो दूर, एक किलो मिठाई भी अपने भाई के घर लेकर नहीं जा सकती।