ईवीएम मशीनों की निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरे की लिंक प्रत्याशी को दी जाए

0

कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से मांग
भोपाल। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत कर कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे हजारों कर्मचारी मतदान नहीं कर सकें है। इन कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का अवसर प्रदान करें। वहीं एक अन्य शिकायत में स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरे की लिंक प्रत्याशी को दी जाए।
पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा के साथ कांग्रेस कमेटी से एक दल निर्वाचन आयोग शिकायत करने पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ सरकारी कर्मचारियों की मतदान कराने दूसरी जगह ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके कारण वह मतदान नहीं कर सके। सज्जन वर्मा ने बताया कि हमने निर्वाचन आयोग से गुजारिश की है कि वह उन कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने की अनुमति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जो हजारों कर्मचारी अपने मतदान से वंचित हुए हैं, वह पोस्टल वॉलेट के माध्यम से मतदान कर सकें। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कमेटी के दल ने एक मांग करते हुए कहा है कि स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरे की लिंक प्रत्याशी को दी जाए। जिससे वह ईवीएम मशीनों की रक्षा कर रहे सीसीटीवी कैमरे के लाइव फुटेज देख सकें। 3 तारीख को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच में प्रत्याशी अपनी विधानसभा की ईवीएम मशीनों की लाइव रिकॉर्डिंग देख सकें इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की लाइव लिंक उन्हें प्रदान की जाए।

Leave A Reply

To Top