7 हजार 790 छात्रों को वितरित की राशि
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहडोल में राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में 2022-23 में प्रथम स्थान पाने वाले 7 हजार 790 विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने के लिए राशि प्रदान की।
शहडोल के पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे भांजे-भांजियों की पढ़ाई लिखाई और उन्हें आगे बढ़ने के सभी अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश को परिवार मानकर सरकार चला रहे हैं। परिवार में सबसे पहले बच्चों की चिंता की जाती है। इसीलिए प्रदेश में बड़ी संख्या में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल स्थापित हुए। विश्व स्तरीय मापदंड और सुविधाओं वाले सीएम राइज स्कूलों का निर्माण हो रहा है। विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी तक उपलब्ध कराई जा रही है।
बिना हेलमेट के न चलाएं स्कूटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पन्द्रह-सौलह साल पहले शालाओं के अभाव में प्रायः बेटियां 5वीं अथवा 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देती थीं, माता पिता दूसरे गांव में बेटियों को पढ़ने के लिए नहीं भेजते थे। इस स्थिति में बेटियों को पढ़ाई जारी रखने के लिए साइकिल उपलब्ध कराने की योजना आरंभ की गई है। कोई भी बेटा-बेटी प्रतिभा, क्षमता और योग्यता होते हुए पढ़ाई से वंचित न रहे, इस उद्देश्य से हमारी सरकार ने अनेकों योजनाएं आरंभ की हैं। विद्यार्थियों में परस्पर प्रतिस्पर्धी भाव बढ़ाने के उद्देश्य से लैपटॉप और अब शाला में प्रथम आने वालों को स्कूटी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वाहन नियमानुसार ही चलाएं और स्कूटी चलाते समय हेलमेट पहनना अवश्य सुनिश्चित करें।
उपलब्ध होंगी शिक्षा की विश्व स्तरीय सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में उपलब्धि और सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत जरूरी है। कोई भी विद्यार्थी पैसे के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और विधि क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने पर विद्यार्थियों की फीस राज्य सरकार द्वारा भरवाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने माता-पिता से भी आव्हान किया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई का विशेष ध्यान रखें। राज्य सरकार द्वारा आरंभ किए जा रहे सीएम राइज स्कूलों का निर्माण 38 से 40 करोड़ रुपए तक की लागत से हो रहा है। इनमें लाइब्रेरी,खेल मैदान, लेब, स्मार्ट क्लास और स्विमिंग पूल आदि तक की व्यवस्था है।
स्कूटी पाकर खुश है दिव्यांग ममता
मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण कार्यक्रम में आज स्कूटी पाने के बाद राजधानी भोपाल के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ममता यादव बहुत खुश हैं। ममता के माता-पिता मजदूरी करते हैं। ममता, मामा शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहती हैं कि वह शासकीय सहायता से अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी। ममता अपनी शिक्षिका कल्पना मिश्रा की भी शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने लायसेंस बनवाने से लेकर हर कदम पर बहुत मदद की।