90 विधायक ऐसे जिन पर दर्ज है आपराधिक मामले

0

तीन विधायकां पर दर्ज है महिला अत्याचार के मामले
भोपाल। विधानसभा चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को एक बार फिर बोलबाला रहा है। इस बार भी 90 ऐसे विधायक विधानसभा पहुंचे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 34 विधायक तो ऐसे हैं, जिन पर गंभीर अपराध दर्ज हैं। हालांकि यह संख्या 2018 के चुनाव की अपेक्षा कम है। 2018 में 94 विधायक ऐसे थे, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज थे।
विधानसभा चुनाव में इस बार भी आपराधिक रिकार्ड वाले विधायक चुनाव जीते हैं। 90 विधायक ऐसे हैं, जिनमें आपराधिक प्रकरण दर्ज है। इनमें से 34 विधायकों पर गंभीर अपराध दर्ज हैं। जबकि 2018 में 94 विधायक ऐसे थे जिन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। इनमें 47 विधायकों पर गंभीर अपराध दर्ज थे। इनमें भाजपा के 51 और कांग्रेस के 38 विधायक शामिल हैं। एक विधायक भारत आदिवासी पार्टी का है, जिस पर आपराधिक मामले दर्ज है। तीन विधायक ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ महिला अत्याचार के मामले दर्ज हैं।
दो साक्षर, दो पांचवी पास बने विधायक
64 विजेता उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि विजेता उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की है। विजेता उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं और विजेता उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर घोषित हैं। जबकि पांचवी पास दो विधायक विधानसभा पहुंचे हैं।

Leave A Reply

To Top