झुंझुनू. ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय, इसका नाम आपने राजस्थान में खूब सुना होगा. राजस्थान में इस एजेंसी ने कई नेताओं और उद्योगपतियों पर बीते दिनों शिकंजा कसा. लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इसके नाम पर ही कोई आरोपी ठगी कर ले. ठगी भी कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि 7.50 करोड़ की. पूरा मामला राजस्थान के झुंझुनू जिले का है.
जहां देश की मशहूर बिट्स पिलानी यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर को आरोपियों ने अपने झांसे में लिया और फिर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी उन्हें मनी लांड्रिंग के नाम पर डराकर पैसों की मांग कर रहे थे. दरअसल इस मामले में प्रोफेसर श्रीजाता डे ने झुंझुनूं एसपी देवेंद्र बिश्नोई से मिलकर उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया इसके बाद आकाश कुलहरी और संदीप रावत सहित एक अन्य के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है.
दूसरी सिम से अश्लील मैसेज
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे के करीब उनके पास एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि वह दूरसंचार विभाग से बोल रहा है और इस नंबर पर साइबर क्राइम से जुड़ी हुई शिकायत प्राप्त हुई है. आपका फोन 1 घंटे में बंद हो जाएगा. फोन करने वाले ने कहा कि आपका आधार से दूसरी सिम अलॉट है, जिससे लोगों को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं.
मनी लांड्रिंग केस में आप संदिग्ध
इसके बाद महिला प्रोफेसर को कई कॉल आए और आरोपियों ने उनसे स्काइप पर वीडियो कॉल करने की बात भी कही. आरोपियों ने उन्हें कहा कि आप नरेश गोयल मनी लांड्रिंग केस में आप संदिग्ध पाए गए हैं. आपके 20 लाख रुपए मिले हैं. फोन करने वाले बदमाशों ने कहा कि आपका गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है. एक आरोपी ने उनसे सीबीआई ऑफिसर बनकर भी बातचीत की. आरोपियों ने नेशनल सिक्योरिटी का झांसा देकर महिला से पूरी ठगी कर ली. अब फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.