मुख्यमंत्री ने कहा अन्न क्षेत्र भी बनाएंगे, ताकि भक्त भूखे ना जाएं
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन में पांच सौ करोड़ की लागत से भक्त निवास बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उज्जैन में जल्द ही हम अन्न क्षेत्र का भी निर्माण करेंगे, ताकि कोई भक्त भूखा ना जाए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज उज्जैन में बनने वाले भक्त निवास और फेसेलिटी सेंटर का भूमिपूजन करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने अत्याधुनिक सुविधायुक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास के नाम और लोगो का विमोचन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने 5 एमएसएमई क्लस्टर का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इन क्लस्टरों में 1 हजार 937 करोड़ के निवेश से 552 इकाईयों की स्थापना होगी और लगभग 28 हजार 300 लोगों को रोजगार मिलेगा। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक जान रहेगी, तब तक जनता की सेवा करता रहूंगा। उज्जैन में बहुत ही जल्द एक ’अन्न क्षेत्र’ का निर्माण किया जाएगा, ताकि महाकाल की नगरी से कोई भूखा न जाए। उन्होंने कहा कि हम धर्म-अध्यात्म के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं और जनता की सेवा करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उद्योगों का केन्द्र बन रहा उज्जैन
मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यात्म का केंद्र उज्जैन अब उद्योगों का केंद्र भी बनने जा रहा है। महाकाल महाराज की कृपा से उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में एक के बाद एक उद्योग स्थापित हो रहे हैं। उज्जैन की पूरी अर्थ व्यवस्था ही बदल गई है। सावन के महीने में सवा दो करोड़ भक्त आए और महाकाल महाराज की पूजा में शामिल हुए। उज्जैन में प्रतिदिन डेढ़ लाख भक्त आ रहे हैं। होटल, रेस्टोरेंट, प्रसादी और पूजन सामग्री आदि की मांग निरंतर बढ़ रही है। आय के नए स्रोत विकसित हो रहे हैं। उज्जैन में 3 हजार करोड़ रूपया अतिरिक्त आने वाला है। उन्होंने कहा कि महाकाल महालोक के बाद महालोक के दूसरे चरण का लोकार्पण भी होगा। अवंतिका अब तीन लोक से न्यारी होगी।
बिना जमीन के नहीं रहेगा कोई गरीब
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब जमीन के बिना नहीं रहेगा, सबको जमीन देकर पक्के मकान बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के अंतर्गत हर गरीब को रहने के लिए जमीन का पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा, शहरी क्षेत्र में माफिया से मुक्त कराई भूमि पर गरीबों को बसाया जाएगा। इसके साथ ही मल्टी स्टोरी बनाकर भी आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।