छिंदवाड़ा और सौंसर से चुनाव मैदान में उतरने के दिए संकेत
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। कुछ दिन में यह तय हो जाएगा कि मैं कहां से चुनाव लडूंगा। उन्होंने छिंदवाड़ा और सौंसर से चुनाव मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज शिवपुरी जिले के पोहरी प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। कमलनाथ को लेकर यह बात सोशल मीडिया पर चल रही थी कि उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। इसे लेकर खुद कमलनाथ ने आज बयान दिया कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने राजधानी भोपाल में पत्रकारों का भोज आयोजित किया था। इसमें स्थानीय उम्मीदवारों की बात निकली, तब मैंने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी तो मुझे है। मैं छिंदवाड़ा विधानसभा का नहीं हूं। मेरा गांव और घर छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा में आता है। सौंसर वाले मुझसे कहते हैं कि आप सौंसर से चुनाव क्यों नहीं लड़ते? मैं उनसे कहता हूं कि मेरी पहचान छिंदवाड़ा से है और कम ही लोगों ने सौसर का नाम सुना होगा। मैं कुछ समय बाद यह तय करूंगा कि चुनाव कहां से लड़ूं, छिंदवाड़ा या फिर सौंसर से।V