कमलनाथ को अवश्यंभावी मुख्यमंत्री बताने पर कसा तंज
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा कमलनाथ को ‘अवश्यंभावी मुख्यमंत्री’ बताने पर तंज सकते हुए आज कहा कि मन को बहलाने के लिए ये ख्याल अच्छा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मन बहलाने को ये ख्याल अच्छा है। उनके दल के नेता ही कह रहे हैं कि कांग्रेस में पहले से कोई मुख्यमंत्री तय नहीं किया जाता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता कह रही है कि कांग्रेस की सरकार नहीं आना तय है। न तो देश में और न ही प्रदेश में, कांग्रेस का कोई ‘धनी-धोरी’ है। ये कांग्रेस की असली हालत है। दरअसल कल मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें कहा गया कि कमलनाथ प्रदेश के अवश्यंभावी मुख्यमंत्री हैं। इस ट्वीट को लेकर प्रदेश में राजनीतिक चर्चाओं का दौर और गर्म हो गया है।
झूठे वादे उजागर करना मेरा धर्म
मुख्यमंत्री ने आज फिर सवाल पूछते हुए कहा कि कमलनाथ ने सवा साल कमीशन की सरकार चलाई। वल्लभ भवन में बैठकर कमीशन वसूलने का पाप किया था। झूठे वादे उजागर करना मेरा धर्म है। पूरी इनकी सरकार सरकार झूठ के बुनियाद पर थी। अब फिर आसमान के तारे तोड़ कर लाएंगे, पता नहीं कौन कौन से वादे किए जाएँगे। मैं कमलनाथ से सवाल करता हूँ कि बीज परीक्षण की सुविधा निशुल्क दी जाएगी। सिंचाई के अनुदान की राशि भी बढ़ाई जाएगी. सवा साल में ऐसा कुछ भी होता हुआ नज़र नहीं आया. आपने सिर्फ़ झूठ बोला और उसके अलावा कुछ भी नहीं किया।
घोषणा का हिसाब मांग रही जनता
कृषि स्टार्टअप योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आपहि बांट, आप तराजू, आपहि बैठा तौलता। शिवराज जी, आप खुद ही घोषणा करते हैं, खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और खुद ही उस घोषणा को कूड़े में फेंक देते हैं. आपकी विकास यात्रा में जनता इन घोषणाओं का हिसाब मांग रही है। कहीं काले झंडे दिखाए जा रहे हैं, कहीं किसान कपड़े उतार कर प्रदर्शन कर रहे हैं, कहीं पंचायत भवनों के ऊपर ताला डाल दिया जा रहा है, तो कहीं फर्जी विकास का रथ भ्रष्टाचार वाली सड़कों के अंदर धंस जा रहा है। फिर भी आप जनता के किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे है। आपसे मेरा सवाल है कि आपने घोषणा की थी कि 100 करोड़ रुपए के “मध्य प्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष” की स्थापना की जाएगी। कृषि उद्यमियों को इस कोष का इस्तेमाल कर कृषि क्षेत्र में आधुनिक उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जनता को बताइए कहां है यह कोष और कहां है वह आमंत्रण? जवाब दो शिवराज जी।