पैसे देने की नहीं, बहनों के सम्मान और आत्मविश्वास की पूजा का प्रतीक है लाड़ली बहना योजना
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षा बंधन के पहले उपहार देंगे। इस बात का खुलासा उन्होंने आज रीवा में किया। उन्होंने कहा कि राखी से पहले तुम्हारा भाई 27 अगस्त को तुमसे फिर बात करेगा और एक उपहार देगा। लाड़ली बहना योजना केवल पैसे देने की योजना नहीं है, बल्कि बहनों का सम्मान, आत्मविश्वास और पूजा का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज रीवा में राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों के वार्डों से बहनें वर्चुअली जुड़ीं। इस अवसर पर उन्होंने सिंगल क्लिक से प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त के 1,209 करोड़ रूपए अंतरित किए। उन्होंने कहा है कि लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है। योजना में प्रतिमाह उपलब्ध कराया जा रहा एक हजार रुपए केवल पैसा नहीं, बहन-बेटियों का सम्मान है। बहन-बेटियों का आत्म-विश्वास और आत्म-सम्मान बढ़े, परिवार में उनका महत्व और समाज में उनका मान हो, इस उद्देश्य से ही यह योजना शुरू की गई है। योजना में बहनों को प्रतिमाह दी जा रही एक हजार रुपए की राशि को क्रमशः बढ़ाकर प्रतिमाह 3 हजार रुपए किया जाएगा। बहनों की आँखों में आँसू नहीं खुशियां होंगी, यह उनका अधिकार है। हम बहनों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह देंगे। रक्षा बंधन के पर्व पर 27 अगस्त को पूरे प्रदेश की बहनों से संवाद के लिए विशेष कार्यक्रम होगा तथा बहनों को उपहार प्रदान किया जाएगा।
निकायों में 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था
बेटी को बोझ न समझा जाए, वह वरदान बनें इसी उद्देश्य से लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई। हमारा संकल्प था कि प्रदेश की धरती पर पैदा होने वाली बेटी लखपति पैदा हो। बहन-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए पंचायत और नगरीय निकाय के चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई, पुलिस और शिक्षकों के पद भी महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए। महिलाओं के नाम सम्पत्ति के पंजीयन में भी छूट दी गई।
बहनों के साथ नहीं होने देंगे अन्याय
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहन-बेटियों को अपनी स्थिति सुधारने के लिए संगठित होना होगा। हर गाँव और हर वार्ड में लाड़ली बहना सेना गठित की जा रही है। बहनें इस सेना से जुड़ें, बहनों की यह सेना उनके हितों की रक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। हम बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। बहन-बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्हें सुरक्षित वातावरण मिले, इस उद्देश्य से ही शराब की दुकान के साथ चलने वाले अहाते बंद किए गए हैं। हमारा प्रयास है कि हर बहन की आय 10 हजार रुपए प्रतिमाह हो, इस दिशा में हम निरंतर सक्रिय हैं और संगठित रहकर प्रगति और विकास का नया इतिहास रचेंगे।
12 नगरीय निकायों को की चुंगी क्षतिपूर्ति अनुदान राशि जारी
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि 390 नगरीय निकायों को 30 करोड़ 15 हजार रूपये की चुंगी क्षतिपूर्ति अनुदान राशि जारी की गई है। इस राशि से निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भत्तों का भुगतान किया जा सकेगा।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि 390 नगरीय निकायों को 30 करोड़ 15 हजार रूपये की चुंगी क्षतिपूर्ति अनुदान राशि जारी की गई है। इस राशि से निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भत्तों का भुगतान किया जा सकेगा।