इमरती देवी की शिकायत पर दर्ज की प्राथमिकी
भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अमर्यादित और अशोभनीय बयान पर घिरते नजर आ रहे है। इस मामले में पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा लेने की बात कही है। साथ ही इमरती ने इस मामले को लेकर डबरा थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करा जांच करने की बात कही है। हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख जीतू पटवारी ने इमरती देवी से माफी मांग ली है।
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर कहा था कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं’ कर रहा। इस पर अब पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया है। उन्होंने अशोकनगर में मीडिया से बातचीत की और निंदा की है। इमरती देवी ने कहा कि “आपने कई बार सुना है मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे। कभी दिग्विजय सिंह टचिंग माल, कभी कमलनाथ आइटम बोलते हैं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रस निकल गया बोलते हैं। कांग्रेस के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए, बाबा साहब के संविधान से ही सभी महिलाएं बाहर निकली हैं। जबकि मैं तो एससी समाज की महिला हूं।
पटवारी के खिलाफ शिकायत पर दर्ज की प्राथमिकी
भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा दलित विरोधी रहा है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी से लगाकर अब भाजपा की दलित वर्ग की वरिष्ठ नेत्री इमरती देवी के ख़लिफ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बेहद घटिया और आपत्तिजनक बयान देकर हमारी मातृशक्ति के प्रति अपनी सामंती सोच का परिचय दिया है। जीतू पटवारी के बयान को लेकर अब इमरती देवी जी ने डबरा थाने पर अजा एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जाएगी।
महिला विरोधी है कांग्रेस की मानसिकता
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर हमला बोला है। कृष्णा गौर ने कहा किजीतू पटवारी ने साबित कर दिया कांग्रेस की मानसिकता महिला विरोधी है। इस देश का दुर्भाग्य कि इस देश में कांग्रेस है। कांग्रेस ने बार-बार देश में महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है। ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस क्या अपनी पार्टी की महिलाओं को भी इसी नजर से देखती है। क्या वहां भी रस और चासनी ढूंढनी जाती है। कांग्रेस पार्टी की यह मानसिकता है। पूरी कांग्रेस पार्टी जीतू पटवारी के बयान से सहमत नजर आ रही है।
इमरती देवी मेरी बड़ी बहन जैसी, मैं खेद व्यक्त करता हूं
पूर्व मंत्री और भाजपा नेताओं की आई प्रतिक्रिया के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने बयान से पलटते नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी। इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है। यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
पटवारी को दिखाएंगे काले झंडे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि भाजपा महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुरजोर विरोध किया जाएगा। पटवारी द्वारा भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है, जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेंगे। जीतू पटवारी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वे जिस जिले में जाएंगे वहां उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।