कांग्रेस के तीन नेताओं को दिया नोटिस

0

बैठक के दौरान आपस में भिड़ गए थे नेता
भोपाल। खंडवा में जिला कार्यालय (गांधी भवन) में बैठक के दौरान कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए थे। इस मामले में पार्टी ने तीन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन ढाकसे, युवक कांग्रेस जिला महामंत्री मुन्नू बाबू और शैलेश राठौर को नोटिस दिया गया है। 18 जून को गांधी भवन में बैठक के दौरान विवाद हुआ था। इस दौरान मुन्नू बाबू और शैलेश राठौर के बीच हाथापाई भी हुई थी।
दरअसल, 18 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में वन टू वन चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर मुन्नू बाबूजी और पंधाना के शैलेश राठौर के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंककर दे मारी। दोनों नेताओं के बीच लात-धूंसे भी जमकर चले थे। दूसरा विवाद अरूण यादव समर्थक मोहन ढाकसे का हुआ था। प्रभारी प्रदेश सचिव संजय दत्त की वन टू वन चर्चा के दौरान मोहन ढाकसे ने मुस्लिम नेता सलीम पटेल को बीजेपी का एजेंट बता दिया था। इस बात पर भी जमकर हंगामा हुआ था। सलीम पटेल के बेटे और मोहन ढाकसे के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई थी।

Leave A Reply

To Top