आदिवासियों को लेकर अलग से वचन पत्र लाएगी कांग्रेस

0

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए आदिवासी वर्ग को लेकर अलग से वचन पत्र लेकर आएगी। वचन पत्र को लेकर आदिवासी वर्ग से जुड़े लोगों और नेताओं से संवाद भी शुरू किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज आदिवासी प्रकोश्ठ की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में प्रकोश्ठ के अध्यक्ष रामू टेकाम सहित पदाधिकारियों ने आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचार और उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। रामू टेकाम ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को नारी सम्मान योजना की जागरूकता के लिए जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर स्थानीय चेहरों को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। टेकाम ने कहा कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सर्वे के आधार पर ही होगी। उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनेगी और जनता की सेवा ही सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्ग के लिए पार्टी अलग से वचन पत्र चुनाव में लाएगी।
जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
प्रकोष्ठ की बैठक में फैसला लिया गया कि आदिवासी वर्ग की महिलाओं में जागरूकता लाने का काम किया जाए। इस काम को आदिवासी प्रकोष्ठ की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। महिला कांग्रेस और आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा आदिवासी अंचलों में महिला जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा।
आदिवासी युवक की मौत मामले की कराएं निष्पक्ष जांच
सिलवानी में आदिवासी युवक की मौत को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि, सिलवानी में आदिवासी युवक श्रीराम आदिवासी की मृत्यु का दुखद समाचार सामने आया। परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने उसकी जूतों से पिटाई की और सुबह वह मृत पाया गया। मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहूंगा कि, इस मामले में इंसाफ होगा या फिर आदिवासियों पर अत्याचार करने की अपनी आदत के मुताबिक इस मामले को भी रफा-दफा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में कभी भाजपा नेता, कभी पुलिस, कभी प्रशासन तो कभी दबंग आदिवासियों पर लगातार अत्याचार कर रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

To Top