भोपाल। हरदा में हुए भीषण विस्फोट के पीड़ितों से कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने हरदा पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। इसके बाद कांग्रेस नेता घटनास्थल पर भी पहुंचे। कांग्रेस ने सरकार से मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए और घायलों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि यह सरकार द्वारा प्रायोजित हत्याकांड है। सरकार को इस मामले में फैक्ट्री मालिकों के साथ अधिकारियों पर भी हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने पीड़ितों से घटना को लेकर चर्चा की। पीड़ित परिवारों ने कहा कि घटना के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे। घटना के समय लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। पटवारी ने आरोप लगाया कि ’यह सरकार द्वारा प्रायोजित हत्याकांड है. प्रदेश में बारूद माफिया काम कर रहे हैं। सरकार को फैक्ट्री मालिक के साथ-साथ अधिकारियों पर भी हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए, क्योंकि अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह पटाखा फैक्ट्री सालों से संचालित हो रही है। पटवारी ने आरोप लगाया कि हादसे को लेकर शासन-प्रशासन के आंकड़ों और ब्लास्ट का शिकार हुए लोगों के परिजनों की जानकारी में जमीन आसमान का अंतर है। सरकार सच्चाई सामने लाकर दोषियों पर कार्रवाई करने के स्थान पर इस खौफनाक मंजर में भी लापरवाही बरत रही है।
पटवारी ने कहा कि अस्पताल में घायल प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ’मौके पर 4 से 6 सौ लोग काम करते थे। 100 से 150 लोग स्थानीय थे और बाकी बाहर से आते थे। अधिकांश आदिवासी और अनुसूचित वर्ग के लोग काम करते थे। जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ, उसमें एक बेसमेंट था, उसमें 100 से 150 लोग काम करते थे. बताया जाता है कि यहां हजारों किलो बारूद था।