केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला कहा- ‘मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ’

0

गुना. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ में सिर्फ नफरत की चीजें उपलब्ध हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “कांग्रेस झूठ और लूट की पार्टी है. राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पास ‘मोहब्बत की दुकान’ है लेकिन उस ‘मोहब्बत की दुकान’ में केवल नफरत की चीजें हैं. एक तरफ है बीजेपी की डबल इंजन सरकार और दूसरी तरफ बिना इंजन वाली सरकार है.राज्य में 15 महीने तक चली कांग्रेस सरकार 3सी (कटौती, कमीशन और भ्रष्टाचार) की सरकार थी. जनता उन्हें अच्छी तरह से पहचान चुकी है.”

सिंधिया ने एक लोकप्रिय बॉलीवुड गीत “झूठ बोले कौवा काटे” का जिक्र करते हुए कहा कि झूठ बोले कौआ काटे, मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं. सिंधिया ने अशोकनगर में एक सार्वजनिक रैली में बोलते हुए “किसानों की कर्जमाफी के नाम पर 26 लाख फर्जी प्रमाणपत्र बांटे गए. उनमें से कुछ प्रमाणपत्र मैंने भी बांटे. एक पुरानी कहावत है- झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो. मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं.”

Leave A Reply

To Top