अब छतरपुर बनेगा नगर निगम

0

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छतरपुर नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही छतरपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य भी शुरू होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शुक्रवार को छतरपुर के गौरव दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छतरपुर से मेडिकल कॉलेज छीनने का पाप किया था। अब 300 करोड़ रुपए की लागत से छतरपुर में शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल मुझे पता चला, दमोह के एक स्कूल में बेटियों को सिर पर कुछ बांधकर ही आओ; ये नियम बना दिया था। उस व्यक्ति के नाम से जिसने भारत का विभाजन करवाया उसकी कविता पढ़ाई जा रही थी।  मैं सावधान करना चाहता हूं। मध्य प्रदेश की धरती पर ऐसी हरकतें नहीं चलेंगी। प्रधानमंत्री के द्वारा जो नई शिक्षा नीति लागू की गई है।
शिक्षा नीति के हिसाब से देनी होगी शिक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा नीति लागू होगी। उसके खिलाफ अगर कोई दूसरी चीज स्कूल में पढ़ायेगा या किसी बेटी को सिर पर स्कार्फ या कोई दूसरी चीज बांधकर आओ। इसके लिए मजबूर करेगा तो वैसे स्कूल मध्यप्रदेश में चल नहीं पाएगा। यह मध्यप्रदेश में नहीं चलने देंगे। शिक्षा नीति के हिसाब से यहां शिक्षा देने का काम होगा।

Leave A Reply

To Top