MP के दमोह में पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाया, गृहमंत्री नरोत्तम ने दिए जांच के आदेश

0

भोपाल. प्रदेश के दमोह जिले के एक स्कूल का पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया गया है. इस पर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दमोह के पुलिस अधीक्षक को इस प्रकरण में जांच करने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है. जांच में उनके परिवारवालों ने कोई इस तरह की शिकायत नहीं की है. इसके बावजूद हमने पुलिस अधीक्षक को इस मामले में गहन जांच करने के लिए कहा है.

Leave A Reply

To Top