कांग्रेस ने मनाया गद्दार दिवस, 23 से लोकतंत्र बचाओ सप्ताह मनाएगी

0

भोपाल। विधायकों की बगावत के चलते प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार 20 मार्च 2020 को गिर गई थी। कांग्रेस इस घटना को राजनीतिक इतिहास का काला दिन बता रही है और इसे गद्दार दिवस के तौर पर मनाया। वहीं आगामी 23 मार्च से लोकतंत्र बचाओ सप्ताह मनाने का ऐलान किया है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा का कहना है कि 20 मार्च, 2020 को मध्यप्रदेश के राजनीतिक इतिहास में दूसरी बार काला अध्याय जोड़ा गया। 1967 में पं द्वारका प्रसाद मिश्र के बाद 2020 में कतिपय बिकाऊ गद्दारों का सहयोग लेकर भाजपा ने कमल नाथ की लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर लोकतंत्र की हत्या का इतिहास रचा। आज भी वही दिन है। लिहाजा, कांग्रेस इस अशुभ और कलंकित दिन को गद्दार – दिवस के रूप में मना रही है।
उन्होंने  कहा कि प्रदेश की इन असहनीय स्थितियों को लेकर कांग्रेस आगामी 23 से 29 मार्च तक लोकतंत्र बचाओ सप्ताह मनाएगी। प्रतिदिन पार्टी के वरिष्ठ नेता जिलों व शहरों में प्रेस वार्ता लेकर शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों, झूठी घोषणाओं, कभी न पूरे होने वाले शिलान्यासों के फरेब से आमजन को अवगत कराएंगे

Leave A Reply

To Top