दो वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

0

रोड शो की दूरी भी की कम
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के रोड शो पर संशय की स्थिति पूरी तरह से खत्म हो गई है। भोपाल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का 500 मीटर का रोड शो होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डेढ़ किलोमीटर का रोड शो प्रस्तावित था। अब प्रधानमंत्री का रोड ष्षो राजधानी भोपाल में राजभवन से पुराना पुलिस कंट्रोम रूम तक होगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा  का कहना है कि रोड शो छोटा होगा, लेकिन प्रभावी होगा। राजधानी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून की यात्रा और उनके कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे, वहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वहां सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रोड शो के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 27 जून को भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

Leave A Reply

To Top