डिजिटल रैली के माध्यम से मोदी संबोधित करेंगे कार्यकर्ताओं को

0

हर बूथ पर तैयारी में जुटी भाजपा
भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मैदानी सक्रियता बढ़ा दी है। हर विधानसभा क्षेत्र में वरिश्ठ नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। वहीं संगठनात्मक कार्यक्रम भी तेज हुए हैं। इस बार खास यह है कि केन्द्रीय संगठन सीधे अपने स्तर से न सिर्फ संगठनात्मक कार्यक्रम दे रहा है बल्कि उनकी मानीटरिंग भी कर रहा है।
भाजपा के चुनाव आधारित कार्यक्रम वैसे तो 30 मई से शुरू हो गए हैं। ये कार्यक्रम 30 जून तक चलेंगे। इसके बाद के तीन महीनों का भी कार्यक्रम केन्द्रीय संगठन तैयार कर रहा है। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत 23 जून को जनसंघ के संस्थापकों में से एक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। इस दिन भाजपा सारे बूथ में संगठनात्मक कार्यक्रम करेगी। प्रधानमंत्री डिजिटल रैली के माध्यम से हर बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा इसके लिए अभी से तैयारी में जुट गई है। वहीं इसके पूर्व 21 जून को योग दिवस पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से योग आधारित कार्यक्रम करने को कहा गया है।

Leave A Reply

To Top