कांग्रेस ने फिर कहा सरकार बनी तो पुरानी पेंशन योजना होगी लागू

0
भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने जनता से वादे करना शुरू कर दिया है। एक और भाजपा ने अपनी मैदानी जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है तो वही कांग्रेस सोशल मीडिया के सहारे प्रचार प्रसार में जुट गई है। दोनों दल जनता के बीच चुनावी मुद्दे को पहुंचाने में लग गए है। इसी कड़ी में कमलनाथ ने बड़ा दांव खेलते हुए घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर देगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद करके सरकारी कर्मचारियों से रिटायरमेंट के बाद जीवन-यापन का हक़ छीन लिया था। अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा कर दी है, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में इसे लेकर संशय है। वहीं कमलनाथ ने इसे लेकर दांव चल दिया और उन्होंने घोषणा की है कि शिवराज सरकार बनते ही सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को एमपी में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

To Top