नेता प्रतिपक्ष ने की भिंड कलेक्टर की शिकायत, कहा हटाएं

0
कलेक्टर पूछते हैं मैं कैसे जीत रहा हूं सात बार से
भोपाल। मतदान के बाद प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग को अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें करने का दौर जारी है। नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह ने आज चुनाव आयोग को दो पन्ने का शिकायती आवेदन देकर भिंड कलेक्टर को हटाने की मांग की है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि कलेक्टर मेरी जीत कारण पूछते हैं। वे पूछते हैं कि मैं सात बार से कैसे जीतकर आ रहा हूं।
नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को शिकायती पत्र सौंपा। अपनी शिकायत में उन्होंने भिंड कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कलेक्टर पर भाजपा का एजेंट बनकर काम और चुनाव प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है। निर्वाचन आयोग में शिकायत के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद ने कहा कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम तक वह लहार विधानसभा क्षेत्र में रहे। भाजपा के जो बूथ थे वहां पर खुलेआम बूथ कैप्चर होते रहे, वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई और कांग्रेस के बूथ पर कलेक्टर डटे रहे। कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ पर मारा गया। फर्जी मतदान होता रहा, 600 सरकारी कर्मचारियों को मतदान से वंचित किया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा वे मेरी जीत का कारण पूछते हैं। वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से पूछते हैं कि मैं सात बार से लगातार कैसे जीत रहा हूं। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि संजीव श्रीवास्तव के रहते लहार विधानसभा में निष्पक्ष काउंटिंग नहीं हो पाएगी। वे भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। इसीलिए कलेक्टर श्रीवास्तव को हटाया जाए।
मुख्य सचिव ने जानबूझकर उन्हें भिंड भेजा
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने जानबूझकर भिंड जिले में संजीव श्रीवास्तव की पोस्टिंग की थी। मैंने मुख्य सचिव की शिकायत की थी, इसलिए उन्होंने श्रीवास्तव को वहां भेजा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव और कलेक्टर ने मिलकर इस तरीके की कृत्य किया है। हम आयोग से मांग करते हैं की जांच कर ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करें।

Leave A Reply

To Top