सुनवाई नहीं हुई तो गांव-गांव करेंगे आंदोलन

0

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दी सरकार को चेतावनी
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश भाजपा ने जो “मोदी की गारंटी“ दी थी, वो सत्ता में आते ही गायब हो गई। कांग्रेस पार्टी सरकार को आगाह कर रही है, यदि किसानों को लेकर सुनवाई जल्दी नहीं की गई तो गांव-गांव आंदोलन के दृश्य देखने को मिलेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कि एमएसपी यानी खेती की समृद्धि का आधार, एमएसपी यानी किसान की उन्नति से सरोकार। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है, तभी खेती तरक्की को तरसती है। वहीं अपनी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मन साफ है, तभी किसानों को विश्वास है. जीतू पटवारी ने मोदी की गारंटी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भाजपा ने जो “मोदी की गारंटी“ दी थी, वो सत्ता में आते ही गायब हो गई। कांग्रेस पार्टी सरकार को आगाह कर रही है, यदि किसानों को लेकर सुनवाई जल्दी नहीं की गई तो गांव-गांव आंदोलन के दृश्य देखने को मिलेंगे। पटवारी ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने के वादे का क्या हुआ? हर साल 2 करोड़ रोज़गार के वादे का क्या हुआ? पेट्रोल डीज़ल की कीमत कम करने के वादे का क्या हुआ? 15 लाख हर भारतीय को देने के वादे का क्या हुआ?

Leave A Reply

To Top