पीड़ित आदिवासी के पैर धोकर मुख्मयमंत्री ने किया सम्मान

0

प्रायश्चित करते हुए मुख्मयंत्री ने कहा अब तुम मेरे दोस्त हो
भोपाल। सीधी जिले के पीड़ित आदिवासी के साथ घटित घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित के पैर धोकर प्रायश्चित किया। मुख्यमंत्री निवास पर आज गुरूवार की सुबह पीड़ित आदिवासी को बुलाया था। यहां पर मुख्यमंत्री ने पीड़ित से बातचीत की और उसका साल उड़ाकर सम्मान भी किया।
भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सीधी जिले में की गई घृणित घटना का आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रायश्चित किया। मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे पीड़ित के साथ मुख्यमंत्री ने चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने पीड़ित से पूछा कि बच्चे पढ़ रहे हैं? छात्रवृत्ति मिलती है? कोई परेशानी हो तो मुझे बताना है। बेटी लाडली लक्ष्मी है। पत्नी को लाडली बहना का लाभ मिल रहा है? आवास योजना का लाभ मिल रहा है? मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी को पढ़ाना है। बेटियां आगे बढ़ रही हैं। पीड़ित आदिवासी ने मुख्यमंत्री  को बताया कि वह पल्लेदारी का काम करता है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित से कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ। मैं माफी चाहता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान समान है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित आदिवासी को सुदामा कहते हुए कहा कि तुम अब मेरे दोस्त हो।
तिलक और शाल श्रीफल से स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में पीड़ित व्यक्ति का न केवल विशेष मेहमान के रूप में स्वागत किया, बल्कि उसका तिलक किया। उसके चरणों को धोये और शॉल श्रीफल से स्वागत किया। उसे पीतल की गणेशजी की प्रतिमा भी भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने पीड़ित आदिवासी के साथ नाश्ता भी किया।
जो भी गरीबों के साथ गड़बड़ करेगा उसे कठोरतम सजा मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि दशमत के पैर धोना, गरीबों के प्रति मेरी संवेदना और उनके प्रति सेवाभाव का संकेत है। गरीब की इज्जत हमारे लिए सबसे बड़ी है। जनता, शासन, प्रशासन को यह भी स्पष्ट संदेश है कि गरीबों के साथ यदि कोई गड़बड़ करेगा तो उसे कठोरतम सजा मिलेगी। गरीबों का सम्मान और उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कैमरे की राजनीति कर रहे शिवराज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कैमरे से मतलब नहीं होता तो कैमरे में यह सब नहीं करते। शिवराज सिंह कैमरे की राजनीति कर रहे हैं। यह कैमरे की राजनीति चलने वाली नहीं है। 18 साल का पाप धोने की कोशिश, लेकिन नहीं धुलने वाला है। आदिवासी समाज कभी माफ नहीं करेगा। सीधी की घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को कलंकित किया है। सब साफ हो चुका है कि आरोपी किस से जुड़ा हुआ है। यही समिति बनाएंगे और क्लीन चिट भी दे देंगे।

Leave A Reply

To Top