दिग्विजय सिंह ने कहा खाये-पीये विधायक ही बिके, गरीब नहीं
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य पर किए जा रहे हमले कम नहीं हो रहे हैं। आज फिर उन्होंने सिंधिया के नाम लिए बिना कहा कि बगावत करने वाले अगर पार्टी में आते हैं, तो वे खुद उनका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे गरीब विधायक नहीं बिके, बल्कि खाये, पीये विधायक बिके हैं।
दिग्विजय सिंह इन दिनों मालवा अंचल के दौरे पर हैं। वे आज आगर मालवा पहुंचे थे। उज्जैन के बाद आगर मालवा में भी उन्होंने सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों पर जमकर हमला बोला। हालांकि हमले के दौरान उन्होंने सिंधिया का नाम नहीं लिया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई गरीब विधायक नहीं बिका, अनुसूचित जाति जनजाति का विधायक नहीं बिका, जो खाए पिए थे वही ज्यादा बिके हैं। कांग्रेस पार्टी इस बार ठोक बजाकर टिकट वितरण करेगी। बगावत करने वालों में से कोई वापस पार्टी में आता है तो उनका विरोध करूंगा। सिंह ने फिर कहा कि इस बार ठोक बजाकर टिकट देंगे ताकि कोई गद्दार न निकल जाए।