गोंगपा प्रत्याशी ने कहा भाजपा कर रही पीला गमछा का उपयोग
भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने सिर पर पीला गमछा बांधकर भाजपा का प्रचार करने वाले जनपद पंचायत सदस्य के साथ मारपीट कर दी। गोंगपा प्रत्याशी का कहना है कि भाजपा आदिवासी वर्ग के मतदाता को लुभाने के लिए अब हमारी पहचान पीला गमछा का उपयोग कर रही है।
दरअसल अमरवाड़ा सीट पर भाजपा ने भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राश्टीय अध्यक्ष रही मोनिका बट्टी को भाजपा की सदस्यता दिलाकर प्रत्याशी बनाया है। इसके जवाब में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने इस सीट पर देवरावेन भलावी को प्रत्याशी बनाया है। देवरावेन भलावी जब बीते दिनों अमरवाड़ा विधानसभा सीट के छिंदी जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रचार के लिए गए तो उन्हें वहां पर जनपद पंचायत सदस्य पीला गमछा डालकर भाजपा के पक्ष में वोट मांगते नजर आए। यह देख देवरावेन भलावी काफी नाराज हो गए। पहले तो उन्होंने जनपद सदस्य को समझाइश दी, और गोंड आदिवासी परंपरा के तहत आदिवासी हित में काम करने की बात कही। इस बीच दोनों के बीच बातचीत कुछ ज्यादा बढ़ गई, जिसके चलते माहौल गर्मा गया और देवरावेन भलावी ने जनपद पंचायत सदस्य के साथ मारपीट कर दी। वहां खड़े अन्य कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रत्याशी का कहना है कि भाजपा गोंडवाना पार्टी की पहचान पीला गमछा का फायदा उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में आपसी मतभेद नहीं होना चाहिए। निष्पक्ष चुनाव लड़े, झूठे प्रचार न करें न करने दें।