यादव ने पचौरी को बताया टिकट कटाऊ नेता

0

नर्मदापुरम आने के लिए नेताजी से पूछना पड़ता था
भोपाल। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पर अब कांग्रेस ने खुलकर हमला किया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने उन्हें होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में टिकट कटाऊ नेता बताया। इतना ही नहीं पचौरी को लेकर यादव ने कहा कि उन्हें होशंगाबाद आने के लिए पहले उनसे स्वीकृति लेनी होती थी, इसके बाद वे अनुमति देते तो ही वे किसी कार्यकर्ता के यहां जा सकते थे।
पूर्व केन्द्रीय  मंत्री अरुण यादव ने इटारसी में एक सभा में इस बात का खुलासा किया। यादव ने पचौरी को लेकर कहा कि सुरेश पचौरी मजबूत नेताओं का टिकट कटवाते थे। मंच से अरुण यादव ने कहा कि इटारसी (नर्मदापुरम) आने से डर लगता था। नर्मदापुरम आने से पहले एक बार नेताजी से पूछना पड़ता था। इशारों-इशारों में सुरेश पचौरी पर निशाना साधा है। नमर्दापुरम आने के लिये यहां के बड़े नेता की परमिशन लेना पड़ती थी। यहां के नेता टिकट कटाऊ नेता बन गए थे। वो अच्छे लोगों को टिकट देने ही नहीं देने देते थे।
बिना चुनाव लड़े 24 साल रहे सांसद
यादव ने कहा कि मैं आपकी जानकारी में ला दूं कि हिंदुस्तान के इतिहास में और कांग्रेस के इतिहास में एक नेता ऐसा हुआ जो 30 साल तक बिना चुनाव लड़े राज्यसभा का सदस्य रहा। मंत्री रहा। कांग्रेस पार्टी के तमाम ओहदों पर रहे। जो कोई भी चुनाव नहीं लड़ा और अगर लड़ा तो एक बार 27 हजार, एक बार 32 हजार से हारे। हमने तो इस बार भी कहा था लड़ लीजिए। हमारी तरफ से तो कोई मना ही नहीं था। पता चला कि वे तो चुनाव की पहले ही चले गए। सुरेश पचौरी एकमात्र ऐसे नेता है जो बिना चुनाव जीते 24 साल सांसद रहे और केंद्र में मंत्री भी रहे है।

Leave A Reply

To Top